बहुत ही  मशहूर  कपिल शर्मा के इस शो को लेकर बहुत ही अच्छी खबर आई  है कि  क्रिकेटर से राजनेता बने  इस शो को नहीं छोड़ेंगे अब नवजोत सिंह सिद्धू।

लोगो को खबर मिली की  सिद्धू शो को छोड़ रहे है इस पर खबरे है कि :

  • इससे पहले खबरें थी कि सिद्धू पंजाब में चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र सिद्धू शो छोड़ रहे हैं।
  • कपिल के शो की क्रिएटिव को देखते हुए प्रीति सिमोज ने ट्विटर पर इसे अफवाह बताते हुए लिखा है।
  • यहाँ पर ‘सिद्धू ने सोनी टीवी के शो छोड़ने का कोई नोटिस नहीं दिया है।
  • इसलिए सिद्धू के शो छोड़ने को लेकर चल रही सारी खबरे गलत है
  • दरअसल सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कहना था।
  • हालांकि अब  सिद्धू अपना पूरा ध्यान पंजाब की राजनीति में लगाएंगे।
  • इसलिए अब 30 सितंबर तक के कपिल शर्मा के सारे शो रिकॉर्ड कराके।
  • सिद्धू ने  कपिल शर्मा को  गुडबाय बोल दिया है।
  • खबरें हैं कि कपिल के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
  • हालांकि लोगो को इनका शो पसंद भी आता है ।
  • सिद्धू एक बार फिर  30 सितम्बर को फ्री होने पर ।
  •  अब अपना शो लेकर ।
  • दर्शको के सामने फिर नजर आयेगे  नवजोत सिंह सिद्धू ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें