फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर करणी सेना द्वारा किये गये अभद्रपूर्ण बर्ताव पर हर कोई नाराजगी ज़ाहिर कर रहा है और संजय लीला भंसाली का समर्थन कर रहा है. इसी क्रम में निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी अपनी बात रखी. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के ज़रिएं अपनी बात रखी. लेकिन संजय लीला भंसाली का समर्थन करते हुए अनुराग कश्यप ने एक विवादित बयान दे दिया.

अनुराग कश्यप ने करणी सेना पर बोला हमला-

  • फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने संजय लीला भंसाली के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अपनी बात रखी.
  • सोशल मीडिया पर उन्होंने इस घटना पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री से एकजुट होकर खड़े होने की अपील की है.
  • उन्होंने कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि दोबारा ऐसा न हो.

  • इसके बाद उन्होंने लिखा कि करणी सेना को ऐसा व्यवहार करने पर शर्म आनी चाहिए.
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘करणी सेना के कारण आज मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है.’

  • अनुराग इतने में ही नहीं रुके और विवादित बयान दे डाला.
  • उन्होंने आगे लिखा कि हिंदू अतिवादियों ने ट्विटर से बाहर असली दुनिया में कदम रखा है.
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘हिंदू आतंकवाद अब मिथक नहीं रहा है.’

यह भी पढ़ें: पद्मावती के शूटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हुआ हमला

यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ ने फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ की प्रशंसा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें