प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके बाद खेल गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का का दिन राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि हम राजस्थान की कायापलट कर देंगे।

उदयपुर में पीएम मोदी-

  • खेल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों की बात की।
  • उन्होंने कहा, ‘बाढ़ पीड़ितों के साथ संकट की इस घड़ी में भारत सरकार उनके साथ है।’
  • उदयपुर में पीएम ने कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है तो व्यवस्थाओं को भी आधुनिक बनाना होगा।
  • हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब हम आए तो चुनौतियां काफी ज्यादा थीं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले लोग सिर्फ घोषणा करते थे, अमल नहीं।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘हम राजस्थान की कायापलट कर देंगे।’
  • आगे कहा, ‘हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है, हमने जो काम शुरू किया उसको पूरा करके रहेंगें।’
  • इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई को याद किया।
  • उन्होंने कहा, ‘बेहतर सड़कों से हमारे किसानों को बेहद मदद मिलेगी, यह एक कारण है कि अटल जी ने भारत भर में मजबूत सड़कों के नेटवर्क का सपना देखा।’

राजस्थान से परिचित है विश्वभर के पर्यटक-

  • राजस्थान में प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वभर का पर्यटक राजस्थान से परिचित है।
  • आगे कहा कि यहां एक ऐसी चुंबकीय शक्ति है जो दुनिया से यात्रियों को खींचती है।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाओं का शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये 15,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स सिर्फ जमीन के लिए रास्ते नहीं बना रहे है ये राजस्थान के भाग्य के रास्ते खोल रहे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें