सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश को पलट दिया, जिसमें राज्य सरकार को 2002 में गुजरात दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों की मरम्मत की पूरी राशि देने का निर्देश दिया गया था।

गुजरात सरकार को राहत-

  • 2002 में गुजरात दंगों के दौरान कई धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचा था।
  • इन क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों की मरम्मत के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को राशि देने का निर्देश दिया था।
  • हाईकोर्ट के इस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया।
  • लेकिन, सर्वोच्च न्यायालय ने धर्मस्थलों की मरम्मत के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने पर सहमति जताई।
  • अतिरिक्त महान्यायवादी तुषार मेहता ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति पी. सी. पंत की पीठ ने दंगों के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए धर्मस्थलों की मरम्मत के लिए रिहायशी व वाणिज्यिक संपत्तियों जितनी ही सहायता राशि दिए जाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
  • गुजरात सरकार ने ऐसे धर्मस्थलों की मरम्मत के लिए अधिकतम 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्ताव दिया था।
  • गुजरात सरकार ने अपने प्रस्ताव में धर्मस्थल के नाम पर नहीं बल्कि उन्हें क्षतिग्रस्त इमारत मानकर अधिकतम 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: 

उत्तराखंड में भूस्खलन, बंद हुआ बद्रीनाथ राजमार्ग

रामपाल को राहत : हिसार कोर्ट ने दो आरोपों से किया बरी

700 छात्रों ने लगाई सुषमा से वीजा की गुहार

भूस्खलन से बेपटरी हुई दुरंतो एक्सप्रेस : रेलवे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें