नशेबाज शिक्षक की शिकायत करना आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को पड़ा भारी,शिक्षक ने कार्यकर्ती को केंद्र संचालन से रोका।

उन्नाव /सिकन्दरपुर कर्ण – नशेबाज प्रधान शिक्षक शिवप्रताप की हरकतों से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को शिक्षक की शिकायत करना भारी पड़ गया, नाराज शिक्षक ने विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को हटाने का आदेश जारी कर दिया।

कंपोजिट विद्यालय मेंहदीनगर सिकंदरपुर उन्नाव के प्रधान शिक्षक शिव प्रताप अक्सर नशे की हालत में विद्यालय आते हैं,जिसकी शिकायत विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका सुशीला देवी ने की तो शिक्षक शिवप्रताप को नागवारा गुजरा और उन्होंने विद्यालय परिसर से केंद्र हटाने का आदेश जारी कर दिया।वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुशीला देवी का कहना है किआंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय परिसर में ही 01सितंबर 2006 से संचालित है,विद्यालय में शिक्षामित्र सहित पांच शिक्षक नियुक्त है, विद्यालय में कुल छात्र संख्या पचास से भी कम है,और विद्यालय में कक्षा संचालन के लिए छ कमरे बने हैं, उन्ही में एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है।जहां बीस से अधिक बच्चों का पंजीकरण है।सुशीला देवी ने बताया कि नशेबाजी और लापरवाही की शिकायत करना शिक्षक को नागवारा गुजरा और उसने विद्यालय परिसर से केंद्र को हटाने का आदेश जारी कर दिया।ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहाल कहां पढ़ेंगे इसका जवाब किसी के पास नही है।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें