Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

विकास दर 8 फीसदी के करीब, सरकारी खजाने का घाटा हुआ कम

economic-growth

आर्थिक मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार कुछ हद तक सफल होती दिख रही है। बीते साल चौथी तिमाही में विकास दर 8 फीसदी के करीब पहुँच गई है जो कि एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। वहीँ सरकारी खजाने में भी नुकसान अनुमान से कम होना भी राहत की बात है।

इस बीच आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर साढ़े 8 फीसदी दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग के साथ कृषि में भी बेहतर होती स्थिति के बाद चौथी तिमाही में विकास दर 7.9 फीसदी बताई गई है। इस दौरान खेती बाड़ी की विकास दर 2.3 फीसदी रहने का अनुमान बताया गया जबकि मैन्युफैक्चरिंग की विकास दर 9.3 फीसदी रही। अन्य सेक्टरों में भी विकास दरों में कोई विशेष गिरावट नहीं आई है।

चारो तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर सालाना विकास दर 7.6 रही जो कि पिछले साल के विकास दर 7.2 से ज्यादा है। ये घाटा संशोधित अनुमान से भी कम हो गया।

पूरे औद्योगिक उत्पादन में 38 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले 8 कोर सेक्टर से भी अच्छी खबर है। अप्रैल के महीने में ये कोर सेक्टर के विकास दर साढ़े आठ फीसदी रही जबकि पिछले साल अप्रैल में ये निगेटिव 0.2 फीसदी थी। कोर सेक्टर की बेहतर प्रदर्शन में बिजली, सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी की अहम भूमिका रही।

बता दें कि केंद्र सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कर रही है और वित्तमंत्री जेटली भी विकास दर को लेकर खासे गम्भीर हैं। हालांकि देश के बाहर से निवेशकों का ना आना अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है और कई मुख्य प्रोजेक्ट इन निवेशकों की राह देख रहे हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में विदेशी निवेशक भारत में निवेश करेंगे और सरकार उन्हें लुभाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है।

Related posts

ब्रेकिंग -चार महीने से मणिपुर में जारी अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी हटी!

Sudhir Kumar
6 years ago

बिहार टॉपर घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बच्चा राय की जमानत पर रोक!

Prashasti Pathak
7 years ago

शिवराज सिंह चौहान ने शंकर शाह,रानी दुर्गावती अवार्ड्स से दलित बच्चों को नवाज़ा!

Prashasti Pathak
7 years ago
Exit mobile version